इश्क की मिट्टी
इश्क की मिट्टी
तेरे इश्क की मिट्टी में
एक सौंधी सी खुशबू
तेरे इश्क की मिट्टी में
खिलती है कली प्यार की
तेरे इश्क की मिट्टी में
दफन हैं मेरी नफरतें
इस दुनिया के तूफान में
उड़ चली मिट्टी तेरे इश्क की
कही और खिलेगा प्यार का फूल
तेरे इश्क की मिट्टी में।

