STORYMIRROR

Amit Singhal "Aseemit"

Drama Classics Children

4  

Amit Singhal "Aseemit"

Drama Classics Children

ईश्वर का मुझ पर

ईश्वर का मुझ पर

1 min
303

ईश्वर का मुझ पर सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं मेरे प्यारे पापा।

बचपन में हम उनको बहुत सताते पर कभी न खोते थे आपा।


बरसात हो या धूप हो, हमेशा हमें बचाते आए बन कर छाता।

उनके साथ ज़िंदगी के तजुर्बे न सीखते तो हमें कुछ नहीं आता।


मम्मी हमारी गलतियों पर कभी सख़्त न होतीं मगर पापा होते थे।

पापा हमें सबक सिखाने को खूब डांटते थे तो हम बहुत रोते थे।


पापा ने आत्मनिर्भर बनना और लगन से मेहनत करना सिखाया।

जीवन में सफल होकर जीने के लिए हमेशा सही रास्ता दिखाया।


मेरे पापा जिन्होंने कभी कमी नहीं रखी हम बच्चों को पालने में।

हम सब को इतना बड़ा करने में और हमको हर खुशी देने में।


हमें अपने मम्मी पापा के साथ थोड़ा सा समय बिताना चाहिए।

कुछ उनके मन की सुननी चाहिए और कुछ अपनी भी बतानी चाहिए।


तब उनके चेहरे पर हँसी, सुकून, मुस्कान ज़रूर ही आयेंगे।

हमारे जीवन से कभी सुख, शांति और समृद्धि नहीं जाएंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama