STORYMIRROR

Kusum Surya

Drama

4  

Kusum Surya

Drama

मेरी अधूरी कहानी

मेरी अधूरी कहानी

1 min
413

अब ना कोई मोहब्बत का यकीन दिलाये हमें,

रूहों में बसा कर निकाला है लोगों ने हमें


अकेले कैसे रहा जाता है, कुछ लोग यही सिखाने…

हमारी ज़िन्दगी में आते है


फासला रख कर भी क्या कर लिया हासिल तुमने,

रहते तो आज भी तुम मेरे दिल में ही हो


कभी कभी हम थक जाते है ये साबित करते हुए कि

बेशक मेरा तरीका गलत था


प्यार करने का लेकिन इरादा और नीयत साफ़ थी

एक चाहत है तुम्हारे साथ जीने की,


वर्ना पता तो हमें भी है कि मरना अकेले ही है


बदलेंगे नहीं जज्बात मेरे तारीखों की तरह,

बेपनाह प्यार करने की ख्वाहिश उम्र भर रहेगी


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Drama