मेरी अधूरी कहानी
मेरी अधूरी कहानी
शानदार थी कहानी पर अधूरी रह गई,
इतने मोहोब्बत के बाद भी दूरी रह गई।
मोहोब्बत अधूरी रह गई गम इसका नहीं मुझे,
मोहोब्बत पूरी शिद्दत से की थी गम इस बात का है मुझे।
मैं अपने ख्यालों में उसका ख्याल करती रही,
कब उसे मुझ से मोहब्बत होगी ये सवाल करती रही।
इस कदर तोड़ गए वो हमे कि
फिर किसी से जुड़ना भी चाहेंगे तो जुड़ नहीं पाएंगे।
तुझे अपना बना ना सके ये बात ज़रूर खलती रहेगी
पर तू किसी और के साथ खुश है ये देख के हम भी खुश है।

