STORYMIRROR

Ajay Prasad

Action

4  

Ajay Prasad

Action

हत्यारे

हत्यारे

1 min
274

चलिये मान लिया की बेहद क्रूर था जनरल डायर

मगर वो गोलियाँ चलाने वाले क्या नहीं थे कायर ?


क्या निहत्थे मासूम लोगों को उन्होँने नहीं देखा ?

क्या उनके दिल में ज़रा सा भी रहम नहीं पनपा ?


बस एक गोली काफी था डायर को मारने के लिए

क्या कोई नहीं था गलती उसकी सुधारने के लिए?


काश कोई होता अगर भगत जैसा माई का लाल

कसम से कहता हूँ कि नहीं हमें होता आज मलाल।


बच जाती तब शायद हजारों मासूम लोगों की जानें

न होता वो जलियाँवाला बाग हत्याकांड आप मानें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action