STORYMIRROR

Ajay Prasad

Drama

3  

Ajay Prasad

Drama

ओढ़ ली है कफ़न

ओढ़ ली है कफ़न

1 min
155

ओढ़ ली है कफन अब मैंने मुस्कुराने की

बन गया हूँ खिलौना बस दिल बहलाने की।


जिस्म बना है मक़बरा मेरे ही अरमानो का

और कब्र बन गया है दिल दर्द दफनाने की।


इस कदर महफूज़ रक्खा है गमों ने मुझको

ज़ूर्रत नही हुई खुशियों को पास आने की ।


कैद हूँ मै आज अपने यादों के कैदखाने में

सजा मिली है मुझे उनको भूल जाने की ।


कैसें करुँ मैं हक़ अदा, ए मौत, बता तेरा

मुझे तो इजाज़त भी नहीं है मर जाने की।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama