STORYMIRROR

गुजारिश

गुजारिश

1 min
914


अभी तो क्या कुछ मेरी बात हुई है,

तुझ से जो पहली मुलाकात हुई है।


हँसकर मोड़ लिए कदम जो तूने,

दिल की मेरे दिल से पहचान हुई है।


सुहाना मौसम और भी सुहाना हुआ,

जुल्फों से तेरी जो थोड़ी बारिश हुई है।


सामने खड़ी तो नजर ने देखा आईना,

पलकें झुकी तो तस्वीर हमारी हुई है।


हमने पूछा ख़ुद को क्या मिला ख़ुदा ?

लब्जों में सुना तो गुजारिश तुम्हारी हुई है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama