STORYMIRROR

Anuradha Negi

Drama

4.5  

Anuradha Negi

Drama

कुछ तो है

कुछ तो है

1 min
286


अनकहा अनसुना सा है पर

लगता क्यों वो अपना सा है

एक अलग ही अहसास छुपा है

लगे खुली आंखों में सपना सा है।


कभी न चाहकर भी सोचते हैं 

कभी चाहकर भी न समझते हैं

क्यों एक खिंचाव सा बन गया हैै 

कभी न पूरेे हो वो ख्वाब पलते हैैं।


पल भर मेंं दिन बीत गया जब

मेंरे साथ में तेरी ही यादें गुम थी 

क्या शिकायत करती उस रब से

जिस इंतजार में दीदार की धुन थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama