STORYMIRROR

अकेला चल रहा था ।

अकेला चल रहा था ।

1 min
547


मैं जिंदगी की राह पर

यूँही अकेला चल रहा था

नही था पता मंजिल का

फिर भी में चल रहा था

अंधेरा हर जगह पे

इतना कि कुछ न दिख पाया

ढूंढने को कोई उजियारा

मैं अकेला चल रहा था

सुनी सी डगर पे कुछ

न लगता था मुझे सुहाना

कुछ मिलने की आहट में

मैं अकेला चल रहा था

लहरे समंदर सी

तूफान बनके टकराती है यहाँ

लिए आश किनारे की

यहाँ में अकेला चल रहा था

बंजर बन गई थी वो

वादियां जिसमे थी बहारे

ये सावन कहीं से सोच के

में अकेला चल रहा था ।


Rate this content
Log in