STORYMIRROR

Swapnil Jain

Drama Romance Classics

4  

Swapnil Jain

Drama Romance Classics

जुल्फें

जुल्फें

1 min
374

चांदनी फिजाओं में अश्क उसका महसूस हो

निकल पड़ा राह उसकी जैसे कोई जासूस हो


आज उसके दीदार का मन में ख्याल बना रहा

धीरे धीरे घोड़े पग से टक टक कर चल रहा


जैसे ही गलियों में पहुंचा खुश्बू महक सी पा गया

उसके जुल्फ़ों में सजा गजरा भी गुल महका गया


आश जग पड़ी थी अब, की वो भी मेरे इंतेज़ार मैं

चांद को देखे चिलमन से दीदार के सपने बुने


जैसे ही पहुंचा तनक नजदीक घर से सामने

नजरें मिली दिल हुआ नजरों के घायल बाण से


आगोश में भरने को चाहा मन ने अबकी बारी उसे

नजदीक थी पर दूरी का दामन थामे खड़े


नजदीकियों को दूर करने, जुल्फें वो बिखरा गयी

उसकी जुल्फों में ही खुशबू उसकी हम पा गये


प्यार की तड़पन थी अबतो मन हुआ बेचैन था

अबकी बारी नजदीक होकर भी तन बहुत दूर था।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama