Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Pankaj Prabhat

Drama Tragedy Others

4  

Pankaj Prabhat

Drama Tragedy Others

हाथ आया पर मुँह न लगा

हाथ आया पर मुँह न लगा

1 min
1.3K


मेरी किस्मत का अलख, हर बार, कुछ ऐसा जगा है,

भगवान तेरी माया, हाथ तो आया, पर मुँह न लगा है।

सब कुछ, जो पाया, वो एक भ्रम सा ही लगा है,

भगवान तेरी माया, हाथ तो आया, पर मुँह न लगा है।


बहुत ख्वाब अधूरे रह गए, बहुत तदबीरें डूब गईं,

हर बार हासिल कुछ न मिला, हर मंज़िल दूर रही,

हर काम नाकाम हुआ, नाकामियों का ही सिलसिला है,

भगवान तेरी माया, हाथ तो आया पर मुँह न लगा है।


खाबों को पूरा आसमान न मिला, न मेहनत को पूरी ज़मीन मिली,

हर भोर हुई तारो ताज़ा मगर, पंकज की पूरी खुशबू न खिली,

हर बार राह भटकता गया, हर सफर पर शून्य ही मिला है,

भगवान तेरी माया, हाथ तो आया पर मुँह न लगा है।


कुछ रिश्ते छूट गए, कुछ दोस्त भी थे जो रुठ गए,

न इश्क मिला, न रश्क मिला, हर महफ़िल से हम उठ गए,

न मंदिर मिला, न मदिरा के हुए, इबादत से भी कुछ न मिला है,

भगवान तेरी माया, हाथ तो आया पर मुँह न लगा है।


Rate this content
Log in