STORYMIRROR

Kajal Manek

Fantasy Others

3  

Kajal Manek

Fantasy Others

घर

घर

1 min
277

पुरुष बनाता है मकान,

उसे घर तो औरत बनाती है,


जानती है कि ये घर भी उसका नहीं है,

बाबुल के घर की तरह ये भी उसकी संपत्ति नहीं है,

फिर भी अपने हाथों से घर के हर कोने को संवारती है,


हर कोना सजाती है,

पति की जितनी कमाई हो उसमें घर चलाती है,

हां मकान को घर एक औरत ही बनाती है,


बेटियां हों तो घर में चहकती हैं,

उनके बिना घर भी होता है सूना,

बेटियां भी सजाती हैं बाबुल के घर का हर कोना,


फिर क्यों वो घर छोड़कर एक दिन जाना है पड़ता,

जिस घर के हर कोने को अपने हाथों से सँवारा था,

जहां की हर चीज़ को बिटिया ने अपना माना था,


बाबुल का घर ही क्यों नहीं हो सकता

ज़िंदगी भर के लिए उसका अपना,

क्यों आज भी हर लड़की के लिये

ये बन के रह गया है एक सपना,


बिटिया ही तो घर को घर बनाती है,

अपने बाबुल का घर भी प्यार से अपने हाथों से सजाती है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy