ए दिल
ए दिल


ए दिल तू कभी प्यार न करना
कभी किसी पर एतबार न करना
तोड़ जाते हैं विश्वास लोग
कभी किसी पर अंधा विश्वास न करना
ए दिल तू कभी प्यार न करना
छोड़ जाते हैं बीच सफर में लोग
कभी किसी का बेकरार हो इंतज़ार न करना
ए दिल तू कभी प्यार न करना
दूर चले जाए जो बाद में ऐसे परदेशियों से मन को अलग रखना
उनसे कभी मोहब्बत का इकरार न करना
ए दिल तू कभी प्यार न करना
गर मिले जो धोका सह जाना चुपके से
बहें आंसू तो उन्हें बहने देना उन्हें बहने से इनकार न करना
ए दिल तू कभी प्यार न करना।