फौजी
फौजी


हम भारत के वीर हैं
दुश्मन के बुरे इरादों को काटे वो तीर है
मन से है कोमल
भुजा है मजबूत
बन्दूकों को थाम
देश की रक्षा में समर्पित सपूत
फौजी जब घर को आये
सारा गांव उससे मिलने चला आये
किस्से सुनकर फ़ौज के
सबके सीने तन जाए
फौजी गांव की शान है
देश का रक्षक देश की आन है।