दोस्त
दोस्त

1 min

12
दोस्त अब धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं,
दोस्त अब दूर जाकर नयी कहानी गढ़ रहे हैं,
कोई अपने बच्चों में व्यस्त है,
कोई अपने प्रेमी के साथ मस्त है,
कोई अपनी बीमारियों से लड़ रहा है,
और कोई पैसा कमा कर आगे बढ़ रहा है,
किसी का पेट निकल आया है,
और कोई अभी भी वहीं पर खुद को पाया है,
दोस्त अब आगे बढ़ रहे हैं,
अब पुरानी यादें गढ़ रहे हैं,
अब नहीं होता मिलना पहले की तरह,
छूट गया है बचपन दोस्तों के साथ एक जगह।