STORYMIRROR

AMAN SINHA

Action Inspirational

4  

AMAN SINHA

Action Inspirational

एक जनम मुझे और मिले

एक जनम मुझे और मिले

2 mins
272

एक जनम मुझे और मिले मां, मैं देश की सेवा कर पाऊं

दूध का ऋण उतारा अब तक, मिट्टी का ऋण भी चुका पाऊं


मुझको तुम बांधे ना रखना, अपनी ममता के बंधन में

मैं उसका भी हिस्सा हूँ मां, तुमने है जन्म लिया जिसमें


शादी बच्चे घर संसार, ये सब मेरे पग को बांधे है

लेकिन मुझसे मिट्टी मेरी, मां, बस एक बलिदान ही मांगे है


सब ही आंचल में छुपे रहे तो, देश को कौन सम्हालेगा

सीमा पर शत्रु सेना से फिर कौन कहो लोहा लेगा


तुमने दूध पिलाया मुझको, तुमने ही चलना सिखलाया है

देश प्रेम है सबसे पहले, मां, ये तुमने ही पाठ पढ़ाया है


जैसी मुझको तुम प्रिय रही मां, मातृ भूमि भी प्यारी है

बहुत दिया है इसने हमको अब लौटाने की बारी है


अगले जनम जो मिली मुझे तो मन अपना तुम पत्थर करना

इस बार सभी है लुटाया तुझपर, एक बार है देश के खातिर मरना


विवाह भले हो तेरा मुझसे पर वर्दी मेरी दुल्हन होगी

पूरा जीवन उसे समर्पित कोई जिद तेरे ना पुरी होगी


जिसने जीवन दिया हम सबको, जिसका हमने अन्न खाया है

फिर ऐसे संतान बने हम, जिसने अपना कर्तव्य निभाया है


धन दौलत इज्जत शोहरत सब मिट्टी ही हमें दिलाती है

सब देकर भी हमपर यह अपना उपकार नहीं जताती है


इसकी रक्षा करने की खातिर सौ जीवन भी कम पड़ जाये

जितनी बार हमें जनम मिले, बस इसपर न्योछावर हो जाये


इस जनम फर्ज़ निभाये हमने, पुत्र, पति, पिता बनकर

अगले जन्म कर्ज़ चुकाना है बस भारत मां का बेटा बनकर


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action