दूरियां
दूरियां
दूरियां इतनी बढ़ जाएंगी मालूम ना थाI
वो बाबू से बेवफा बन जाएंगे मालूम ना थाI
हम उनके लिए पागल हो जाएंगे मालूम ना थाI
जो अपना चेहरा हमारी आँखों में देखते थेI
वो आईना बदल लेंगे मालूम ना थाI
ऐसे बरसेगी उसकी यादें सन्नाटे में मालूम ना थाI
दूरियां इतनी बढ़ जाएंगी मालूम ना थ I"

