STORYMIRROR

Garima Maurya

Drama Classics Inspirational

4  

Garima Maurya

Drama Classics Inspirational

26 January

26 January

1 min
249

26 जनवरी को आता हमारा गणतंत्र दिवस,

जिसे मिलकर मनाते हैं हम सब हर वर्ष।

इस विशेष दिन भारत बना था प्रजातंत्र,

इसके पहले तक लोग ना थे पूर्ण रूप से स्वतंत्र।


इसके लिए किये लोगों ने अनगिनत संघर्ष

गणतंत्र प्राप्ति से लोगों को मिला नया उत्कर्ष।

गणतंत्र द्वारा मिला लोगों को मतदान का अधिकार,

जिससे बनी देशभर में जनता की सरकार।


इसलिए दोस्तों तुम गणतंत्र का महत्व समझो,

चंद पैसों की खातिर अपना मतदान ना बेचो।

क्योंकि यदि ना रहेगा हमारा यह गणतंत्र,

तो हमारा भारत देश फिर से हो जायेगा परतंत्र।


तो आओ हम सब मिलकर ले प्रतिज्ञा,

मानेंगे संविधान की हर बात ना करेंगे इसकी अवज्ञा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama