दूरी
दूरी
दूरी मात्र सफर का नहीं होता
जिसे मीटर किलोमीटर मापते हैं
दूरी ग्रह और पृथ्वी का भी नहीं
जिसे रॉकेट से मापते हैं
यह दूरी ऑफिस आ घर का नहीं
जिसे आप रोज मापते हैं
ना दूरी मंदिर मस्जिद और चर्च का
जिसे उसके अनुयायी मापते हैं
यह दूरी तो संबंध का है
हाँ ! मेरे और तुम्हारे बीच
अब ये तुम पर है
तुम इसको जैसे माप सको...।