ऐब
ऐब

1 min

295
वो कहती थी
मैं सुनता था
ऐब मनुष्य को खा जाता है
पर मेरे में कोई ऐब ना था
इसलिए मुझे चाहती थी
मुझे पूजती थी।
पर कौन जाने की,
मुझे एक ऐब था!