दस साल
दस साल
पहले वह थोड़ी मासूम थी पर
अब कुछ समझदारी सीख गयी है
आज दस साल बाद मिला उससे तो
ऐसा लगा कि मुझे जिंदगी मिल गयी है
वह बहुत बड़ी-बड़ी बातें करती है
शायद अतीत को पीछे छोड़ चुकी है
कुछ बड़ा सबक सिखाया होगा जिंदगी ने
तभी तो अपनों से ही मुंह को मोड़ चुकी है
उसकी आंखों में साफ दिख रहा था कि
वह अपने आंसुओं को छुपा रही थी
वैसे दिल से आज भी कमजोर है पर
ऊपर से सख्त खुद को जता रही थी
मन तो था बता दूं दस साल पहले
तुमसे प्यार था, आज फिर हुआ है
उस वक्त बोल ही नहीं पाया पर
अब बताने का दिल किया है
ये दस साल कैसे गुजारे हैं तेरे बिना
तुझे अब बताना चाहता हूँ
अब तक तूने परेशान किया है पर
अब मैं तुझे भी सताना चाहता हूँ

