दर्पण कुछ नहीं छिपाता
दर्पण कुछ नहीं छिपाता
छद्म युध मे दुश्मन को प्रेम दिखा कर निष्कर्ष करना
निरंकुश छवि उसकी कोआ तरिंदा न बख्शा जाएगा
आत्म रक्षा के भरपूर साधन तो दिख रहे हे शीशे में
कटु सत्य तो कुछ और ही लगता हे, दीवार सामने है।
मोडल का बिक्री के लिए कोई कपड़ों का विज्ञापन ?
शूट वो करे या कैमरा, आख़िर मरता ख़रीदार ही है !
