"दिल का आशियाना बनाना पड़ेगा"
"दिल का आशियाना बनाना पड़ेगा"
प्यार के सारे गीतों को गाना पड़ेगा,
दिल का आशियाना बनाना पड़ेगा,
जिंदगी इक हकीकत है सबके लिये,
इस हकीकत को हमें आजमाना पड़ेगा।।
हर मौसम धूप छांव खेलती है यहाँ,
हर ग़म हर खुशी को ठेलती है यहाँ,
जिंदगी का ठिकाना बनाना पड़ेगा,
दिल का आशियाना बनाना पड़ेगा।।
आसमान का सफ़र तय करना है,
जमीं के परिंदों को उड़ान भरना है,
बाजुओं में जोश का सिलसिला है,
हाथ की लकीरों को क्या मिला है?
इन लकीरों के पार जाना पड़ेगा,
अपना भाग्य खुद को बनाना पड़ेगा,
रेत में दरिया को भी बुलाना पड़ेगा,
दिल का आशियाना बनाना पड़ेगा।।

