STORYMIRROR

दिल और मेरे दिमाग में

दिल और मेरे दिमाग में

1 min
14.6K


दिल और मेरे दिमाग में

तुम्हीं हो मेरे ख्वाब में

मैं कौन हुं सनम बता

क्या राज़ है जनाब में


हैरान हुं सनम बहुत

क्यो सोचता है दिल बहुत

ऐ दिलरुबा मुझे बता

मै कब जिऊंगा आज मे


क्या जिंदगी क्या दास्तां

है कुत अधूरा दास्तां

धड़कन चलें ना तेरे बिन

करता ग़म है दिल ख़राब में


मै क्या करूं सनम बता

मंजिल का कौन रास्ता

बिन तेरे दिल उदास है

अब क्या मिला हिसाब में


होने को मेरा कौन है

अब बोल दो सनम

है सब पता तुझे मेरा

अब कुछ नहीं नक़ाब मे !


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Drama