STORYMIRROR

Ashfia Parvin

Drama

4  

Ashfia Parvin

Drama

आई मिस यू, भईया

आई मिस यू, भईया

1 min
333


मेरे प्यारे बड़े भईया,

क्या आप मुझे याद करते भी हो?

पहले की तरह और बात नहीं होती आपसे मेरी

क्या आप अपने बहन को याद करते हो?

आप तो चले गए बाहर अपने लिए

लेकिन क्या आप मुझे मिस करते हो?

वो पिलो फाइट, मेरा फवौराइट खाना खा जाना, मेरा चोटी खींचना

उस नाम से बुलाना जिससे मैं ज्यादा चिढ़ती हूँ

हाँ, माना तब गुस्सा करती थी लेकिन आज मैं उसे मिस करती हूँ

भईया, क्या आप मुझे मिस करते हो?

याद हैं, जब कोई लड़का मुझे बस देखता था

तो आप कैसे रियेक्ट करते थे?

तब मुझे डॉन

की बहन जैसा फील होता था

आप डॉन और मैं आपकी बहन, छोटी डॉन 

बर्थडे पे यूँ कॉल पे विश करना, जोमाटो से बिरियानी आर्डर करना

यह सब नहीं चाहिए

मुझे पूरा परिवार चाहिए

मुझे फिर से घर पे डब्लू. डब्लू इ का फाइट करना है

और पापा को जा के शिकायत करनी हैं

मम्मी से मिल के डाँट खाना हैं

क्या आप कभी घर वापस नहीं आ सकते?

खैर, आप जहां हो, वही सही

वक़्त के साथ अकेले रहना भी तो आना चाहिए

हमेशा सब थोड़ी ही साथ रहेंगे।

मुझे इतना कहना था की

मैं आपको बहुत मिस करती हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama