Didi
Didi
आज का दिन हैं कुछ खास दीदी तुम्हारे लिए कुछ है मेरे पास दिल से दुआ है तुम हमेशा रहो जीजाजी के साथ दीदी तुम्हारे लिए कुछ है मेरे पास तुम खुश रहो बस यह है दिल की आस दीदी तुम्हारे लिए कुछ है मेरे पास तुम से सिखा है मैंने परिवार के साथ रहना कुछ कहना ओर कुछ सुनना पर परिवार को साथ रखना आज का दिन है कुछ खास दीदी तुम्हारे लिए कुछ है मेरे पास दीदी तुम से ही सिख रही हूँ। रिश्तों को संतुलन करना मायके को मान दिलाना ससुराल का नाम बढ़ाना आज का दिन है कुछ खास दीदी तुम्हारे लिए बस ये कुछ लाइन है मेरे पास हर जरूरत में पाया तुम को अपने पास गैर मौजूदगी में भी था तुम्हारा साथ जब जब खुद को उलझा पाया तुमने ही मुझे सुलझाया। बस यही थी कुछ बात जो कहानी थी आज क्यूंकि आज का दिन है कुछ खास ।
