क्या गलती है मेरी
क्या गलती है मेरी
क्या गलती है मेरी कोई बताए क्या गलती है मेरी
क्या आपने जीवन साथी से प्यार करना या
उन की परवा करना यह गलती है मेरी
कोई तो बताए क्या गलती है मेरी
कहते है वो कि मैं बहुत झगड़ ती हूं
लेकिन क्या वह कभी समझ पाएंगे क्यों डरती हूं
डर लगता है साहेब आपके बिना जिंदगी जीने में
मैं भी चाहती हूं कि आप खुश रहें
पर आप हमेशा खुशी उस में ढूंढते हो
जो आपकी जिंदगी ही खत्म करदे।
कोई बता दे मुझे क्या गलती है मेरी
छोड़ दी मैंने अपनी हर खुशी सिर्फ आपके लिए
जो चाहते हो वही करती हूं सिर्फ आपके लिए
अपनी दुनिया बच्चे और आप में बना ली
आपके घर को अपना बना लिया
आपके अपने अब मेरे अपने है।
मेरी जिंदगी सिर्फ आपके लिए
क्या अपनी एक आदत बदल नहीं सकते मेरे लिए
मैं नहीं चाहती कि आप उसे बंद कर दें
पर क्या कम नहीं हो सकती सिर्फ मेरे लिए l
करती हूं चिड़चिड़ सिर्फ आपके लिए
डर लगता है साहेब आपके बगैर जिंदगी का
सोचते हुए कोई बता दे मुझे क्या गलती है मेरी
क्या यह सोचना गलती है मेरी।

