STORYMIRROR

priyanka jaiswal

Drama Romance Action

4  

priyanka jaiswal

Drama Romance Action

क्या गलती है मेरी

क्या गलती है मेरी

1 min
275

क्या गलती है मेरी कोई बताए क्या गलती है मेरी

क्या आपने जीवन साथी से प्यार करना या

उन की परवा करना यह गलती है मेरी

कोई तो बताए क्या गलती है मेरी


कहते है वो कि मैं बहुत झगड़ ती हूं

 लेकिन क्या वह कभी समझ पाएंगे क्यों डरती हूं

डर लगता है साहेब आपके बिना जिंदगी जीने में

 मैं भी चाहती हूं कि आप खुश रहें


पर आप हमेशा खुशी उस में ढूंढते हो

जो आपकी जिंदगी ही खत्म करदे।

कोई बता दे मुझे क्या गलती है मेरी


छोड़ दी मैंने अपनी हर खुशी सिर्फ आपके लिए

 जो चाहते हो वही करती हूं सिर्फ आपके लिए

अपनी दुनिया बच्चे और आप में बना ली

आपके घर को अपना बना लिया

आपके अपने अब मेरे अपने है।


मेरी जिंदगी सिर्फ आपके लिए

क्या अपनी एक आदत बदल नहीं सकते मेरे लिए

मैं नहीं चाहती कि आप उसे बंद कर दें

पर क्या कम नहीं हो सकती सिर्फ मेरे लिए l


करती हूं चिड़चिड़ सिर्फ आपके लिए

डर लगता है साहेब आपके बगैर जिंदगी का

सोचते हुए कोई बता दे मुझे क्या गलती है मेरी

क्या यह सोचना गलती है मेरी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama