देशभक्ति
देशभक्ति
देशभक्ति हमारी तब है सफल,
औरों का भी हम जब रखे ख्याल।
ना सिर्फ गाये मुख से,
देश की माटी के गान।
देशभक्ति हमारी तब है सफल,
औरों को भी जब हम समझे इंसान।
ना सिर्फ गाये मुख से
किसी पत्थर के गान।
देशभक्ति क्या है ?
सिखा गये भगतसिंग,
राजगुरू, आजाद।
हँसते चढ़ फाँसी का ताज।
बाकी तो बस प्यादे है,
चल रहे सियासी चाल।
देशभक्ति क्या है ?
सिखा गये बाबासाहेब अंबेडकर,
गोरों से छुड़वाने देश,
रच डाला संविधान।
बाकी तो बस चले है,
राजनीति की चाल।