STORYMIRROR

Asmita prashant Pushpanjali

Classics

3  

Asmita prashant Pushpanjali

Classics

माफ हो जाये।

माफ हो जाये।

1 min
339

समंदर की लहरें

और दिल की धड़कन

ना जाने कब,

तेज हो जाये।


इश्क करने का गुनाह

गर हो जाये हमसे,

तो ऐ जमाने

माफ हो जाये।


समुंदर की गहराई 

भला माप सका है कोइ,

तो हम भला

दिल की करवट

कैसे जान जाये

आये जो वो 

मेहमाँ बन कर,

कैसे इनकार कर पाये।


रूतं चले जब,

बहार खिले जब,

मौसम बदले जब,

हम कैसे अनछुये रहे

इस हलचल से, और

इश्क करने का गुनाह

गर हो जाये हमसे,

तो ऐ जमाने

माफ हो जाये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics