STORYMIRROR

Shalinee Pankaj

Classics

4  

Shalinee Pankaj

Classics

सन्नाटा

सन्नाटा

1 min
282

प्राणों की आहुति नही यहाँ

तुम प्राणों के पहरेदार बनो।

है घोर अंधेरा छाया हुआ,

फैली विकराल सी है काया। 


अब शोर नही शहरों में कहीं

है द्वार-द्वार पर सन्नाटा।

तुम किंचित विचलित मत होना

घर पर ही सुरक्षित है रहना

यह वक्त विपत्ति का मिट जाएगा

तुम शांत धीर से डटे रहो।


सीमा में मर मिटने का

ख्वाब जो आँखों में पलते थे।

घर पर ही रहकर अब,

स्वप्न यही साकार करो।


दीप, ज्योति घर में जलाकर

देशहित कुछ जाप करो।

कट जाएगी, ये तम की राते

भोर उदित हो आएगा।


पसरा आज जो सन्नाटा

कल देश फिर जगमगाएगा

आज जो रुके घर पे कदम

कल देशहित बढ़ जाएगा।


कुछ तृप्ति करो, संतोष रखो

व्यर्थ सड़को पर नही चलो

आज वक्त मिला है विश्राम का

कुछ दिन ही तुम न शोर करो


सन्नाटे में न डूबे धरा

इसलिए आज इतिहास रचो।

देशहित गर कुछ करना है

शांतचित्त हो घर में रहो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics