STORYMIRROR

Shalinee Pankaj

Abstract

3  

Shalinee Pankaj

Abstract

चाह थी पर इस तरह नहीं

चाह थी पर इस तरह नहीं

1 min
771


एक मुद्दत से चाह थी

की घर पर रहूँ 

पति के साथ

बच्चों के साथ

पूरा परिवार इतवार मनाए

ना कोई बाहर जाये

ना कोई घर पर आए


वो भागमभाग जिंदगी की

कुछ पल थम तो जाए

की जी लूँ हर रिश्ते को

बच्चों के साथ बच्ची बन जाऊँ

साथ तेरे हमजोली बन जाऊँ।


जैसे कोई बचपन का मित्र हो

कुछ इस तरह रहे हम।

नहीं चाहती कि मेरे काम मेंं कोई हाथ बटाये

चलो इसी बहाने घर का काम कर

मेरा वजन कुछ कम हो जाये।


कोरोना का कोई रोना नहीं है

यह तो भारत भूमि है

यहाँ गंगा नर्मदा यमुना सरस्वती है

कोरोना वैसे ही धूल जाएगी।

भारत के कण कण में महादेव बसे

किसी वायरस से क्या ये धरा थर्राएगी।


धीरज रखो, धैर्य रखो

कुछ दिन अब घर पर रहो

ये काले बादल भी छँट जाएगा

सूरज के बढ़ते ताप से

ये सूक्ष्म जीव मर जायेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract