आवो एक देश बसाये.
आवो एक देश बसाये.
आओ एक देश बसाये
जाति बिना हो जनता जहाँ
जातिवाद ना पनपे जहाँ
आओ एक देश बसाये
आओ एक देश बसाये
हिंसाचार ना हो जहाँ
भेदभाव ना हो जहाँ
आओ एक देश बसाये
आओ एक देश बसाये
समतावाद हो जहाँ
भाईचारा हो जहाँ
आओ एक देश बसाये
आओ एक देश बसाये
स्वातंत्र हो अबाधीत जहाँ
न्यायके लिये न कोइ रोये जहाँ
आओ एक देश बसाये
आओ एक देश बसाये
भ्रष्टाचारी से मुक्त हो जनता जहाँ
भुकमरी से मुक्त हो जनता जहाँ
आओ एक देश बसाये
आओ एक देश बसाये
कोइ किसीको ना लुटे जहाँ
कोइ किसीको ना पिटे जहाँ
आओ एक देश बसाये
आओ एक देश बसाये
अस्मत ना लुटे नारी की जहाँ
दहेज के लिये
जलाई ना जाये नारी जहाँ
आओ एक देश बसाये
आओ एक देश बसाये
इन्सान इन्सान की कुर्बानी ना ले जहाँ
इन्सान की हैवानियत खत्म हो जहाँ
आओ एक देश बसाये
आओ एक देश बसाये।
