STORYMIRROR

Gaurav Shrivastav

Comedy Others

4.8  

Gaurav Shrivastav

Comedy Others

चुनाव

चुनाव

1 min
407


पप्पू हमारे जब PM बन जाएंगे,

देश - देश घूम के ,आलू को सोना बनाएंगे ।

सारा रा रा रा, जोगीरा सारा रा रा रा।


मोदी जी सभी देश के सर्वोच्च नागरिक बन जाते है,

अपने ही देश की हालत नहीं संभाल पाते है।

सारा रा रा रा, जोगीरा सारा रा रा रा।


चप्पल खा खाके bore हुए केजरीवाल,

अबकी बार आप नहीं,चाहे आप में हो 'विश्वास'।

सारा रा रा रा, जोगीरा सारा रा रा रा।


रुझान देख देख के,करती है पार्टी 'party' का ऐलान,

Result से सारे waste होते है पकवान।

सारा रा रा रा, जोगीरा सारा रा रा रा।


कांग्रेस और बीजेपी में कौन जीतेगा यार,

दूसरे पर भी गौर करो,बिचारे उनके भी है ख्वाब।

सारा रा रा रा, जोगीरा सारा रा रा रा।


बहस कर कर के मुद्दों पर,देखो कौन जीतेगा इस बार,

राहुल - मोदी कहते कहते, ममता की ना बन जाए सरकार।

सारा रा रा रा, जोगीरा सारा रा रा रा।


भारत बदल रहा है,तुम ना बदलो इंसान,

लेकर भरोसा अपनो का तोड़ो ना मेरे यार,

सारा रा रा रा, जोगीरा सारा रा रा रा।


देश को मैं देता हूं अपना ये बयान,

गौर करो कामो पर,ना उम्मीद्वारों पर यार,

इस्तेमाल करो अपने वोट का,

बनाओ अपनी पसंद की सरकार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy