21 दिन बस
21 दिन बस
1 min
425
बस करलो थोड़ा सा इंतज़ार,
सब कुछ ठीक होगा यार,
थोड़े दिन घर पर रहो,
खाओ पियो मत घबराओ यार,
सेहत खुद की बनाओ,
कोरोना से मत डरो यार,
मुंह को ना लगाओ हाथ,
हाथों को धो लो बार बार,
लोगो से दूरी बनाओ,
जागृतता देश में लाओ यार,
घर को ख़ुशियों से भरो,
अफ़वाह ना फैलाओ यार,
बस 21 दिन की बात है,
फिर करेंगे मस्ती हम जोरदार,
रक्षकों का सम्मान करो,
उनकी बातों को सुनो यार,
कोरोना को हराना है,
सबको अब बचाना है,
थोड़ा तो संयम करो यार,
संकल्प उसे हराने का करो यार।