STORYMIRROR

Garima Kanskar

Drama Tragedy

4  

Garima Kanskar

Drama Tragedy

चोट

चोट

1 min
294

चोट बातें करती 

पर इनकी बातें

एक आम इंसान को

कभी समझ नहीं आती

इनकी बाटे सिर्फ डॉक्टर

ही समझ सकते है

ये डॉ को सब बता देती है

कितनी गहरी है

या कितनी हल्की

इनकी खामोशी

सिर्फ डॉक्टर के ही समझ आती है

शरीर की चोट तो

मरहम से दवाई से

ठीक हो जाती है

पर मन की चोट

आत्मा की चोट

को भरने के लिये

अपनो का प्यार

और साथ 

और वक्त चाहिए

होता है

नहीं तो चोट कभी नहीं 

भरती और मन में

हमेशा कड़वाहट घोलती है

जो हमेशा जहर बनकर

बाहर निकलती है

पर इस कड़वाहट को 

कोई नहीं समझ पाता

हर कोई खड़ूस शख्स कहकर 

पुकारने लगता है

चोट आपकी शख़्सियत ही बदल देती है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama