"चले चलो"
"चले चलो"
कोई राह में थम न जावे, तुम चले चलो, चले चलो।
मुश्किल जो कोई आवे, तुम डटे रहो, डटे रहो।।
चाहे आये चीन औ पाक, चाहे डेंगू कोरोना।
बड़े लड़ाकू हम भारतीय, सब बढ़े चलो, बढ़े चलो।।
कोई राह में थम न जावे ..।।
यह संकल्प करो सब मिलकर, इम्यून सिस्टम ठीक करो।
करो योग औ घरेलू उपाय, सब अमल करो, अमल करो।।
कोई राह में थम ना जावे... ।।
जीवन अनमोल सभी की है, इसकी कुछ परवाह करो।
हंसी मजाक तुम छोड़ो, अफवाह दूर रहो, दूर रहो।।
कोई राह में थम ना जावे...।।
दुनिया में फैली तबाहियां, ना तुम इसका काल बनो।
नहीं बनी अभी दवाई बस, परहेज करो, परहेज करो।।
कोई राह में थम ना जावे.. .. ।।
रम जाओ संस्कृति अपनी, सभ्यता पर गर्व करो।
जीत जायेंगे ये जंग हम, बस सब्र करो, सब्र करो।।
कोई राह में थम न जावे, तुम चले चलो चले चलो।
मुश्किल आगे कोई आवे, तुम डटे रहो डटे रहो।।
