STORYMIRROR

nidhi shrivastava

Romance Tragedy

4  

nidhi shrivastava

Romance Tragedy

इंतज़ार का पल

इंतज़ार का पल

1 min
245


बस दो पल के लिए मेरा इंतज़ार कर लीजिये 

आज की रात खुद पर एतबार कर लीजिए 

 सूनी आँखों में उमड़ता आँसुओं का सैलाब है 

आप भी इस समंदर में अपनी कश्ती सवार कर लीजिये 

हर तरफ तन्हाई की महफिल सजी है क्या कहें 

आप इस महफिल में थोड़ी शायरी कर लीजिए। 


देखिये ना किस कदर ख़ामोशी है छाई हुई 

आप इस बस्ती में शहनाई का मज़ा कर लीजिए 

बिन आपके गुजरती हर रात काली रात है 

आज रात की चाँदनी से कुछ तो रजा कर लीजिए

बेरंग हमें इस ज़िंदगी से अब ना रहा कोई गिला 

इक

पल के खातिर ही सही इसे रंगीन कर दीजिए 

आज का बीता हर लम्हा पतझड़ सा उजड़ गया 

अब ढलती शाम में इसे बसंत कर लीजिए 


जानते हैं आप हमें बदनाम नहीं कर पायेंगे 

अपने नाम के ही खातिर हमसे कोई गुनाह कर लीजिए 

बेवफा हम ही हमेशा आपकी नज़रों में थे 

इस बार खुद ही अपनी नज़रों से वफा कर लीजिए 

आइये इक बार मुझे आगोश में भर लीजिए 

इक बार मेरी पनाह में कोई खता कर लीजिए 

हम पर ये अहसान रहा आपने इंतज़ार किया 

चाहे तो इस अहसान पर हमको तबाह कर लीजिए।। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance