STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Tragedy

4  

Ratna Kaul Bhardwaj

Tragedy

गांव तू शहर छोड़ जा

गांव तू शहर छोड़ जा

1 min
301


कलकल करता पानी

गांवों की है जवानी

माटी की खुश्बू भीनी

लगती कितनी सुहानी


छोटी छोटी पहाड़ियां

टेडी मेड़ी पगडंडियाँ

बाग बगीचे खेतियाँ

मीठी मीठी लोरियां


मिट्टी का वह आंगन

भीनी सुगंध खोये मन

हर धड़कन में अपनापन

हर छोर पर दिखे अल्हड़पन


भोर भये गया दोहती

सारे घर को दूध पिलाती

मक्खन कटोरी, हरी तरकारी

चौक में जलती अंगीठी


आंगन का उजाला

पलंग बिछा निवाड़ वाला

बुजर्गों का वह हुक्का

नही हुड हुड करता अकेला


खनकती चूड़ियां ,मटके का मंथन

श्वेत, शुद्ध लुभाता मक्खन

कुँए की मुँडेर पर भोलापन

संस्कृति दर्शाती सर की ओढन


काश! गाँव गाँव में रहता

शहर न बसने आता

इतिहास अलग होता

खुशहाल आज वह होता


चकाचौंध शहर की

बन गयी उसकी बेबसी

पथरा गई आंख की पुतली

गायब हुई नींद रात की


दो जून रोटी बन गई किस्सा

लहु लुहान खून पसीना

कित जाए नही सोच पाता

हर पल रहता घबराया सा


ए गांव तू शहर छोड़ जा

कदमों को वापिस मोड़ जा

चकाचौंध की लालस मरोड़ जा

मिट्टी से खुद को जोड़ जा


खेत खलियान तेरा कर्म

अन्न उगाना तेरा धर्म

हल उठा न कर शर्म

तू मोहताज नही, तोड़ दे भ्रम


देख उजाला लौट आएगा

खास होगा तेरा हर सवेरा

नही मिलेगा कोई बिलखता

जन जन पर तू राज करेगा


ए किसान तू शहर छोड़ जा

ए किसान तू शहर छोड़ जा......



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy