ज़िन्दगी
ज़िन्दगी
ज़िन्दगी साथ दे बेवफा है हर कोई
हाथों में हाथ दे बेवफा है हर कोई
जो जिये तेरे लिए कोई ऐसा नहीं
दिखने में जैसा है जहां है ऐसा नही
अपनी अपनी यहां सोचता है हर कोई
तेरी हसरतों से क्या किसी को वास्ता
अपनी अपनी मंजिले अपना अपना रास्ता
अपना हित ही यहां देखता हर कोई
ज़िन्दगी साथ दे बेवफा है हर कोई
हाथों में हाथ दे बेवफा है हर कोई
