गुरबत
गुरबत
हे खुदा किसी को ना दे गुरबत की जिंदगी
जो मिले तो हर किसी को इज़्ज़त की जिंदगी
दाने दाने को ना कोई मोहताज हो
तेरे जहाॅं में इतना तो अनाज हो
तेरे दर तक गर पहुॅंचती मेरी आवाज़ हो
हर बेबस को देना हिम्मत की जिंदगी
रोज रोज जिंदगी ना इम्तिहान ले
बेबसी में ना कोई अपनी जान दे
खुशनुमा जीवन सबको भगवान दे
किसी को ना मिले दिक्कत की जिंदगी
हे खुदा किसी को ना दे गुरबत की जिंदगी
जो मिले तो हर किसी को इज़्ज़त की जिंदगी
