STORYMIRROR

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा

Tragedy

4  

अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा

Tragedy

खामखां तो सिर्फ बदनाम हुये हैं

खामखां तो सिर्फ बदनाम हुये हैं

1 min
185

उसे हिला दो वह गिर जायेगा,

हालात पतझड़ से ठहर जायेगा।


बड़ी उल्फत सी हो गयी तेरे चले जाने के बाद'

न चैन न करार सब ख्वाहिशें हो गयी हैं राख॥


बहुत सरस सरल होगा पथ यह सोचा था,

अब दाड़ जम रही तब अकल को बेचा था।


खामखां तो सिरफ बदनाम हुये हैं,

खास होते जो वही बर्बाद किये हैं।


याद करते हैं कुर्बानियाँ लवों से,

आज भी जिंदा हैं निशानियाँ दिलों में


सब्र में टूटा नहीं जज़बातों के ऐतवार से,

तेरी खबर तक न लौटी यूं तेरे इंतजार में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy