STORYMIRROR

Amit Chauhan

Fantasy

4  

Amit Chauhan

Fantasy

चलचित्र

चलचित्र

1 min
582

सप्ताह के अंत में प्रकट होती चलचित्र देखने की इच्छा 

समय और पैसे होते है तो पूर्ण होती है

हालांकि अभी तो सिनेमागृह भी बंध है

कभी सोचा है की हमारी रोजमर्रा जिंदगी एक छोटा सा 

चलचित्र ही तो है


सुबह से ले कर शाम तक 

हमें कइ किरदार निभाने पडते है

कुछ अन्जाने किरदार हमारे पास से गुजर जाते है

कोइ कुछ ले के जाता है 

और कोइ कुछ दे के जाता है 


सब अपने अपने समय पर पेटपूजा कर लेते है 

जैसे ही शाम होती है सब अपनी नजर घडी में डालते है 

फिर, फिर चेहरे पर मुस्कुराहट ला कर

अपने अपने घर की ओर निकल पड़ते हैं 

मंदिरों में घंटों की और घरों में डोरबेलों की

आवाज बजनी शुरू हो जाती है 


पूरा दिन बंद रहा घर का दरवाजा खुलता है 

कपडे बदल दिये जाते है 

कुछ पाने की खुशी और कुछ गंवाने के गम के

भाव चहेरे पे आते जाते रहते हैं


सुबह के लिए सब्जी काटी जाती है

प्याज का 'अमोनिया 'आंखो में आंसू ला देता है

जैसे ही प्रेशर कुकर की सिटी बजती है 

मानो दीवारों में जान आ जाती है

घर एक बार फिर से खनकने लगता है 

आखिरकार, यह चलचित्र शयनकक्ष में पूर्ण होता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy