कामना
कामना
कामनाओं का नगर है ये
संभल के चलता हूँ
पहले सोचता था अकेला हूँ
अब सोचने लगा हूँ
अकेला नहीं हूँ
सिरदर्द, बदन दर्द और न जाने कितने दर्द को
अपने साथ ले कर चलता हूँ
देखता हूँ की कामनाएं उछलती है शहर में
और अब ये गाँव में भी उछलने लगी है
सोते- जागते, उठते- बैठते, सुबह-शाम, रात- दिन वह मनुष्य के मन पर हुकुमत चला रही है
सुनो, रिक्शेवाले को पेसेन्जर की कामना
कर्मचारी को बोस के दो मीठे शब्द सुनने की कामना
बाद में आगे जा के प्रमोशन की कामना
बच्चों को पढानेवाले शिक्षक को 'ट्रान्सफर' की कामना,
प्रिन्सिपल के चहीते शिक्षक बनने की कामना
श्रेष्ठ शिक्षक का एवार्ड प्राप्त करने की कामना
मरीज को अपना मल एवं पेशाब ; बिना हिचकिचाहट साफ करे ऐसी परिचारिका की कामना
मजदूर का खुन चुसकर कंपनी खडी करनेवाले मेइन डिरेक्टर को नया प्लान्ट स्थापित करने की कामना
कइ सालों तक खुले मे गया हो उसे अब जगी है वेस्टर्न टोइलेट में जाने की कामना
बारवी तक जिसे सिम्पल ड्रेस ही पहना है इसे कालेज में आते ही हुइ है वेस्टर्न आउटफिट पहनने की कामना
शादीशुदा स्त्री को ढेर सारे प्रेमीओ की कामना
'ब्रोकन हार्ट ' प्रेमीओ को बिना शादी किये जिन्दगी जिने की कामना
कवियों को सुबह -शाम ' दोबारा' ' वाह वाह ' सुनने की कामना
लेखकों को पूरी जिंदगी 'आइ एम द बेस्ट ' कहते रहने की कामना
शरीर से हृष्ट-पुष्ट किन्तु मन से 'जीरो 'नौजवान को लडकियों के सामने' भाइगीरी' करने की कामना
नशेबाज एवं पैसे से फट गये युवाओं से 'रिश्ते ' रखनेवाली स्त्री को एक क्रिएटीव युवा को पाने की व्यर्थ कामना
उभरते कलाकार को बडे कलाकार के साथ काम करने की कामना
जानता है की साथ एक कफन के अलावा कुछ नहीं आनेवाला फिर भी एक दिन में दो बार बेन्क मे जानेवाले शख्स की रूपये इकठ्ठे करने की कामना
कामचोर को ताश खेलकर दस के बीस करने की कामना
जहां जहां पर नजर ठहरती है वहां वहां पर कामनाएं अप्सराओं सी नजर आती है
किन्तु उसी वक्त मोटरसाइकिल के पीछले हिस्से पर लिखा हुआ एक विधान याद आ जाता है: बुलाती है मगर जाने का नहीं
ढेर सारी कामनाओं से भरे इस संसार से मै छुटकारा पाना चाहता हूँ
लेकिन यह मुमकिन नहीं
और इसलिए आजकल लोग जब इम्युनिटी बढाने की दवाइयां लेने दवाईयों की दूकान में जाते है
तब मै सहनशीलता बढाने की दवा लेने दवाईयों की दूकान में जाता हूँ
सहनशीलता टिकी रहेगी या बनी रहेगी तो कामनाओं से भरे इस संसार में जिना आसान बना रहेगा ।
