STORYMIRROR

अंकित शर्मा (आज़ाद)

Abstract Inspirational

4  

अंकित शर्मा (आज़ाद)

Abstract Inspirational

असली पूजन

असली पूजन

1 min
393

बहुत हुआ भजन चिंतन

अब जतन यही किया जाए

आओ जिन्हें हम पूज रहे

उनकी तरह जिया जाए


जीवन इतिहास बता कर के

तथ्यों को कब तक तोलोगे,

व्यर्थ करोगे कुछ पल सबके

जो बस नाम नाम ही बोलोगे


अगर मानते हो उनको

अगर जानते हो उनको

दर्शन उनका अपनाता हूं

क्यों न ये प्रण लिया जाए


बहुत हुआ चिंतन पूजन

अब जतन यही किया जाए

पुष्पों से जिनको लाद रहे

उनकी तरह जिया जाए


तुम करके कैद तस्वीरों में,

रंग उनका बतलाते हो,

समेट असीम को, देकर रूप

गर्वित प्रीत जताते हो,


बेहतर हो शिव शिव कहने से,

अब थोड़ा ज़हर पिया जाए,

बहुत हुआ भजन चिंतन,

अब ये जतन किया जाए,

आओ जिन्हें हम पूज रहे,

उनकी तरह जिया जाए।।


हो सकता तस्वीर किसी की

तुमसे बेहतर और प्यारी हो

खिलते हो रंग किसी के ज्यादा

और फीकी प्रीत तुम्हारी हो


क्यूं व्यर्थ उलझते झंझट में

कोई फसाद नया क्यूं किया जाए

बहुत हुआ महिमा मंडन

अब जतन यही किया जाए,

आओ जिन्हें हम पूज रहे,

उनकी तरह जिया जाए।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract