STORYMIRROR

SWETA RANI

Abstract

4  

SWETA RANI

Abstract

उदासी

उदासी

1 min
24.2K

उदासी के क्या मायने हैं तुम्हारे लिए ?

एक गहरी खामोशी,

या विचारों की शून्यता।


हम उदास क्यों होते हैं ?

जब हम जानने लगते हैं,

समझने लगते हैं,

सत्य, सत्य जो छुपा होता है

बहुत समय से अपने ही भीतर।


जिसे अनदेखा करते हैं

और जब वह समक्ष आकर 

खड़ा होता है।


तब उदासी से होता है हमारा परिचय

समझने लगते हैं हम मौन का रहस्य

और खोखली लगने लगती है मुस्कान

क्या उदासी को कभी समझा है ?

क्यों उदासी के मायने हैं इतने कठिन ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract