STORYMIRROR

Kusum Joshi

Abstract

4  

Kusum Joshi

Abstract

हर बच्चा प्रतिरूप तुम्हारा हो।

हर बच्चा प्रतिरूप तुम्हारा हो।

1 min
23.9K

हे वीर शिरोमणि तेरे चरणों में,

स्वीकार नमन हमारा हो,

भगवान करे इस धरती का,

हर बच्चा प्रतिरूप तुम्हारा हो,


तेरे जैसा ही तेज हो उसका,

जीवन बस जैसे देश हो उसका,

तेरे ही पथ पर चले सदा ,

वो नेता देश का प्यारा हो,


जब चले तो जैसे डोले धरा,

मन में हो बस स्वाभिमान भरा,

जब ललकारे वो देश को तो,

एकजुट समाज हमारा हो,


तेरे जैसा ही वीर हो,

जिसका दुश्मन भी गुणगान करें,

जिसकी गर्जना को सुनकर,

स्वयं शेर भी त्राहिमाम करे,


तेरी तरह ही कोहिनूर हो,

या चमकता कोई सितारा हो,

भगवान करे इस धरती का,

हर बच्चा प्रतिरूप तुम्हारा हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract