गंभीरता से दीजिए वोट
गंभीरता से दीजिए वोट
तेरे बिन ना बन सकेगी
अच्छी स्थानीय सरकार
वोटर को मोहते प्रत्याशी
ये दावे कर हर घर, द्वार
जीत मिलते ही सभी पांच
साल के लिए होते उड़न छू
कभी कभार उत्सवों में ही
जनता उनसे होती रूबरू
स्थानीय निकाय के चुनाव
में गंभीरता से दीजिए वोट
वर्ना पांच साल तक दिल को
लगती रहेगी विद्रूपता की चोट
स्वच्छ और साफ सुथरे शख्स
को सौंपेंगे जब नेतृत्व की डोर
तभी आपके शहर में विकास
कार्य की गति दिखेंगी पुरजोर।
