एक साल अभी - गया है
एक साल अभी - गया है
एक साल अभी-अभी गया है
एक साल ये भी जाएगा
कुछ किस्से सुनाए थे उसने
कुछ कहानियाँ ये भी सुनाएगा
कई पलों में उसने हँसाया था
कई पलों में ये भी गुदगुदाएगा
अनेक राज़ खोले थे उसने
कई भेद ये भी खोल जाएगा
एक साल अभी-अभी गया है
एक साल ये भी जाएगा
कुछ संगीत सुनाए थे उसने
कई नग्में ये भी सुनाएगा
सुंदर ख़्वाब दिखाए थे उसने
हसीन सपने ये भी दिखाएगा
कई रास्ते खोजे थे उसमें
नई मंजिले ये दे जाएगा
एक साल अभी-अभी गया है
एक साल ये भी जाएगा
काली सियाह सी जो रातें थी उसमें
ये जुगनुओं से सजाएगा
आसमां जो बे-रंग से था उसमें
ये सात रंगो से चमकाएगा
औरों की नज़र से देखा था अब तक
ये साल अपना नज़रिया दे जाएगा
एक साल अभी-अभी गया है
एक साल ये भी जाएगा
अनेक रिश्ते बनाए थे उसमें
जो ये साल निभाएगा
ज़ख़्म मिले थे जो उसमें
मरहम ये लगाएगा
कुछ नकाबपोशों से मिले थे हम
ये साल बे-नक़ाब उन्हें कर जाएगा
एक साल अभी अभी गया है
एक साल ये भी जाएगा
चंद पंक्तियाँ लिखी थी उसमें
पूरी किताब ये लिखवाएगा
हज़ारों बातें सिखाई थी उसने
लाखों शिक्षाएं ये से जाएगा
बेहतरीन यादें उस साल ने दी है हमें
नायाब लम्हें ये साल दे जाएगा
एक साल अभी अभी गया है
एक साल ये भी जाएगा
