STORYMIRROR

Surjeet Kumar

Action Inspirational Thriller

4  

Surjeet Kumar

Action Inspirational Thriller

यकीन मानो

यकीन मानो

1 min
288

मुस्कुरा - मुस्कुरा कर मिला करो 

जलने वालों से ज़माने में

यकीन मानो

बड़ा मजा आता है उन्हें जलाने में


नजरंदाज कर दिया करो 

कभी गलतियाँ रिश्ते बचाने में

अच्छा लगता है

अपनो को करीब लाने में


लगे हुए है चंद लोग

इधर की उधर लगाने में

पता नहीं क्या मिलता है

दोस्तों को आपस में लड़वाने में


मिला करो कभी 

अपनों से आने जाने में

जान जाओगे

क्या सब लग जाता है रिश्ते निभाए जाने में


सुना करो मौसम का संगीत

तकिया लगाए सिरहाने में

बहुत सुकून है

आँखें बंद कर के इसकी धुनों में खो जाने में


चला करो कभी अकेले 

नए रास्तों पर अनजाने में

पता चल जायेगा

कितनी हिम्मत चाहिए कदम बढ़ाने में


देखा करो हवा का रुख 

नज़र गड़ाए दूर तलक वीराने में

सब नज़र आयेगा

किसका हाथ है नींव हिलाए जाने में


भारी ना किया करो दिल 

गिर कर चोट खाने में

तैयार करो खुद को

पर्वत को राई बनाने में 


उठाओ कभी जाम 

हमारे पैमाने से दो घूँट लगाने में

यकीन मानो

हर मर्ज़ की दवा है मयखाने में


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action