तू है
तू है
मेरे मन मे तू है,
मेरे जहन में तू है,
मेरा सब कुछ है तुझसे,
तेरे बिना मैं जियूँ कैसे,
मेरी खुशी तुझसे ,
तो मेरे आंसू की वजह भी तू ही है,
मन मे तसवीर है बस तेरी,
मेरा हमदर्द बस एक तू है,
तुझे देखने का है मन,
आज आई है मिलन की बारी,
बातें जैसे करनी हो मिलकर बहुत सारी,
मेरा दोस्त भी तू है,
मेरी खुशी भी तू है,
तू ही है मेरा गम,
न जाने क्यों हर बार
दूर होने पर हो जाती हैं आंखें नम।

